बॉलीवुड के बाद अब मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में भी Me Too मोमेंट आरंभ हो गया है।
Me Too मोमेंट का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री के एक प्रोड्यूसर पर Me Too का अरोप लगाया है।
श्रीलेखा मित्रा ने कहा की वह एक फिल्म के सिलसिले में प्रोड्यूसर रंजीत से मिली थी।यह मुलाकात रंजीत के एक फ्लैट पर हुई थी।
श्रीलेखा मित्र ने बताया कि जब वो रंजीत से मिली तब वह एक सिनेमैटोग्राफर से बात कर रहे थे।
इसके बाद उन्होंने मुझे सिनेमैटोग्राफर से बात करने को कहा और मुझे बेडरूम में ले गए।बेडरूम में अंधेरा था
वह वहाँ मेरी चूड़ियों व मेरी स्क्रीन के साथ में खेलने लगे।जब उन्हें लगा कि मैं कुछ भी रिएक्ट नहीं कर रही हूं
तब उन्होंने मेरी गर्दन और बालों के साथ खेलना आरंभ कर दिया। इसके बाद मैं कमरे से बाहर आ गई और काफी डर गई थी।
अब इन सब खबरों के बीच प्रोड्यूसर रंजीत का भी ब्यान आया है, और उन्होंने इन सारी बातों को झूठ बताया है।
उन्होंने कहा कि मैंने श्रीलेखा मित्रा को एक फिल्म के ऑडिशन के लिए बुलाया था।
लेकिन हमें उनका काम पसंद नहीं आया और हमने उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं किया।