अक्षय कुमार की अगली फिल्म Welcome to the Jungle से आए दिन कोई ना कोई नई अपडेट सामने आती ही रहती है।कभी इसकी शूटिंग को लेकर तो कभी इसकी स्टार कास्ट को लेकर।इसी सिलसिले में अभी कुछ समय पहले ही एक रिपोर्ट निकल कर सामने आई थी, जिसके अनुसार Welcome to the Jungle को एक बार के लिए रोक दिया गया है।जिसके कई कारण बताए गए थे।अब इन सभी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने इन सभी ख़बरों को गलत बताया है।आपको बता दे की Welcome to the Jungle वेलकम फ्रेंचाइजी की ही एक अगली फिल्म है।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Welcome to the Jungle एक सुपरहिट फिल्म होगी, क्योंकि यह एक मल्टी स्टार फिल्म होगी।जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ कई अन्य दिग्जज एक्टर जिनमें सुनील शेट्टी,रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलिन फर्नांडीस और अन्य एक्टर भी इस फिल्म में नजर आएंगे।
Also Read This-: Stree 2:बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट, पहले ही दिन तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड।
फिल्म रोकने की मुख्य वजह।
आपको बता दे की Welcome to the Jungle एक कॉमेडी फिल्म है।जिसकी शूटिंग को कुछ महीने पहले आरंभ कर दिया गया है।वही मेकर्स भी इस फिल्म को सुपर हिट बनाना चाहते हैं, इसीलिए वह इस फिल्म में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते और यही कारण है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए मल्टी स्टार कास्ट को इस फिल्म में जगह दी है।आपको बता दे की कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था, कि Welcome to the Jungle की शूटिंग को एक बार के लिए रोक दिया गया।जिसकी मुख्य वजह मल्टी स्टार कास्ट को बताया गया था।इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था,की फिल्म मल्टी स्टार होने के कारण कई एक्टर्स की डेट आपस में मैच नहीं हो पा रही।जिस कारण फ़िल्म की शूटिंग भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही और इन्हीं डेट्स को लेकर अब एक्टर्स के बीच में एक वार सी हो गई है।यही वह कारण है कि एक बार के लिए Welcome to the Jungle की शूटिंग को रोक दिया गया है।
डायरेक्टर ने बताया रिपोर्ट्स को झूठा।
Welcome to the Jungle फिल्म की सूटिंग बंद होने वाली ख़बर को लेकर अब इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान का ब्यान सामने आया है।जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बंद होने की खबर को पूर्णता झूठा बताया है।वही इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक अहमद खान ने कहा है कि-“इन अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है, फिल्म पूरी तरह से ट्रैक पर है।हम अक्टूबर से इस फिल्म के शेड्यूल पर काम करने वाले हैं।इस शेड्यूल में हम इंटरनेशनल लोकेशंस पर शूट करेंगे।हमारी टेक्निकल टीम पहले से ही रेकी के लिए जा चुकी है”।
पहले वाली वेलकम से मिलान।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Welcome to the Jungle फिल्म की शूटिंग कुछ महीने पहले मुंबई में की गयी थी।जहाँ पर एक बहुत बड़ा सेट लगाया गया था।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वेलकम टू दी जंगल के एक सीन को शूट करने के लिए 200 घोड़ा का प्रयोग किया गया था।आपको बता दे की वेलकम टू द जंगल को पहले वाली वेलकम फिल्म के सीक्वल के रूप में तैयार किया जा रहा है।इस फिल्म का पहले वाली वेलकम फिल्म के साथ मिलान किया जाएगा।रिपोर्ट्स की माने तो घोड़े वाले सीन को पहले वाली वेलकम फिल्म के घोड़े वाले सीन के साथ मैच किया जाएगा।जिसमें नाना पाटेगर यानी कि उदय भाई का सीन दिखाया गया है।जिसमें वह फिल्म के एक सीन को शूट करने की कोशिश कर रहे हैं।वही आपको बता दे की वेलकम मूवी को 2007 में रिलीज किया गया था। जिसमें लीड रोल में नाना पाटेगर और अनिल कपूर को दिखाया गया था।वहीं कैटरीना कैफ ने भी लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया था।वही आपको बता दे की वेलकम एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, लेकिन वेलकम टू दी जंगल में आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा।
कास्ट और रिलीज डेट।
आपको बता दे की वेलकम टू द जंगल एक मल्टी स्टार फिल्म होगी। जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार अपनी एक्टिंग से आपका मनोरंजन करेंगे।वही बात की जाए वेलकम टू द जंगल की स्टार कास्ट की तो इसमें आपको अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी,दिशा पटानी, जैकलिन फर्नांडीस, श्रेयस तलपड़े,अरशद वारसी, परेश रावल,जॉनी लीवर,तुषार कपूर जैसे बड़े-बड़े एक्टर नजर आएंगे।वही बात की जाए इस फिल्म की रिलीजिंग डेट की तो इस फिल्म को इसी साल दिसंबर 2024 में रिलीज किया जा सकता है।