अब अपनी Family ID में इस प्रकार करें, अपनी Verify Income चेक।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र यानि कि Family ID का होना अनिवार्य है।अब हरियाणा सरकार इसी Family ID के माध्यम से ही हरियाणा में क्रियान्वित की जा रही सभी प्रकार की योजनाएं जैसे- BPL Ration, ₹500 में गैस सिलेंडर, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में रोजगार और अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगी।लेकिन सरकार द्वारा इन योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को मिल सके।इसके लिए सरकार ने Family ID में कुछ माप दंड भी तय किए हैं। इन्हीं मापदंड के आधार पर अब यह तय किया जाएगा कि कौन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए पात्र है और कौन नहीं।अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा Family ID में परिवार की वार्षिक आय के वेरिफिकेशन का ऑप्शन शामिल किया है।जिसमें सरकार परिवार की इनकम वेरीफाई करती है और व्यक्ति या परिवार के कार्य के आधार पर उसकी इनकम का सत्यापन किया जाता है।अब इसी के आधार पर सरकार यह तय करेगी कि कौन से परिवार योजना के लिए पात्र है और कौन से नही।तो अब आप भी घर बैठे यह पता कर सकेंगे कि आपकी इनकम वेरीफाई हुई है या नहीं और कितनी इनकम वेरीफाई की गयी है।

Family ID में पात्र परिवारों की पहचान।

हरियाणा सरकार ने योजनाओं के पात्र परिवारों की पहचान करने के लिए परिवार पहचान पत्र में इनकम स्लैब को निर्धारित किया।यानी की किस परिवार की कितनी वार्षिक आय है, यह इनकम स्लैब द्वारा निर्धारित किया जाएगा।और स्लैब में इनकम का निर्धारण परिवार के कुल व्यक्तियों की इनकम के द्वारा किया जाएगा।जिसमें यह देखा जाएगा कि परिवार में कितने व्यक्तियों के पास रोजगार हैं तथा इनके इनकम के क्या साधन है। इसी के आधार पर परिवार पहचान पत्र में उसे परिवार की इनकम का निर्धारण किया जाएगा।हरियाणा सरकार ने 0 से लेकर 10 लख रुपए तक के स्लैब बनाए हैं।जिसमें जिन परिवारों की आय 1,80,000 या इससे काम है उन परिवारों को गरीब परिवार यानी की BPL परिवार और जिन परिवारों की वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से ऊपर है, उन परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर वाले(APL) परिवारों में शामिल किया गया है।

Also Read This-:  हरियाणा में अब इन सभी परिवारों को मिलेगा 500 ₹ में Gas Cylinder, ऐसे करें आवेदन।

Family ID अलग बनवाने के बाद दोबारा करवानी होगी वेरिफिकेशन।

हरियाणा सरकार द्वारा सभी योजनाएं इनकम के आधार पर प्रदान की जा रही है। यानी कि जिस व्यक्ति की आय 1,80,000 या इससे काम है।वह व्यक्ति हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के पात्र हैं।हालांकि हरियाणा सरकार द्वारा अब Family ID को अलग करने का भी ऑप्शन प्रदान किया गया है। जिसके आधार पर एक परिवार पहचान पत्र में से कुछ व्यक्ति अपनी मर्जी से अलग परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।परिवार पहचान पत्र अलग होने के बाद  उन दोनों ही परिवारों को दोबारा से इनकम वेरीफाई करवानी होगी।हालाँकि कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इस सब का पता नहीं होता और वह सरकार द्वारा चलयी जा रही योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।इन सभी परेशानियों से निजात दिलाते हुए हरियाणा सरकार ने अब हरियाणा के निवासियों के लिए एक ऐसा पोर्टल लांच कर दिया है। जिससे कि वे घर बैठे ही यह पता कर सकेंगे कि उनकी इनकम वेरीफाई हुई है या नहीं और कितनी इनकम वेरीफाई की गई है।तथा उसे किन-किन योजनाओं का लाभ मिलेगा।

इस प्रकार चेक करें अपनी इनकम का स्टेटस

Family ID में कितनी इनकम वेरीफाई है चेक करने के लिए निचे दिए प्रोसेस को फोलो करो :

 1. सबसे पहले आपको Google Chrome browser पर https://meraparivar.haryana.gov.in/ टाइप करना है या दिए गये लिंक पर क्लिक करना है।

 2. इसके बाद मैं आपको Citizen Corner नाम से ऑप्शन दिखाई देगा,वहाँ पर आपको क्लिक करना होगा।

Family ID

 

3. Citizen Corner पर क्लिक करने के बाद आपको Report Exclusion Grievance आप्शन दिखाई देगा।वहां पर आपको क्लिक करना होगा।

Family ID

 

4. इसके बाद मैं आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपसे यह पूछा जाएगा कि क्या आपके पास में Family ID है या नहीं।यदि आपके पास Family ID है, तो आपको वहां ‘YES’ पर क्लिक करना होगा और यदि आपके पास Family ID नहीं है तो आपको वहाँ ‘NO’ पर क्लिक करना होगा।

Family ID

5. अब आपको आपके Family ID संख्या को दर्ज करना होगा।जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।

Family ID
Family ID

6. अब आपके सामने आपके Family ID से संबंधित सभी जानकारियां जैसे- की Family ID संख्या,आपका जिला,आपका ब्लॉक, आपका गांव, आपका प्रॉपर ऐड्रेस, आपके द्वारा Family ID में दर्ज की गई इनकम तथा सरकार के द्वारा वेरीफाई की गई इनकम, आप राशन कार्ड लिए एलिजिबल है या नहीं, आपके राशन कार्ड संख्या औरआप आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं सभी डिटेल आपको वहां पर दर्शा दी जाएगी।

Family ID

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

1 thought on “अब अपनी Family ID में इस प्रकार करें, अपनी Verify Income चेक।”

Leave a Comment