इस साल 2024 में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त यानि की आज ही के दिन मनाया जा रहा है।
हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है।
इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करते हुए उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं।
और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं वहीं, भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं।
अब ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है, कि आज के दिन हम किस समय राखी बांधे जोकि की शुभ मानी जाए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्राकाल को एक विशेष समय बताया गया है। इस दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा। कुल मिलाकर शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट का रहेगा।