सन ऑफ सरदार-2 के सेट पर बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई है। 

खबरें आ रही है कि इस फिल्म के सेट से फिल्म स्टार विजय राज को निकाल दिया गया है। 

हालांकि यह बात विजय राज को सेट पर पहुंचने के 30 मिनट बाद में बताई गई। 

आपको बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग U.K में चल रही है और अजय देवगन इस फ़िल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। 

वही विजय राज को फिल्म से निकलने के पीछे मेकर्स ने कहा विजय राज की इस फ़िल्म को लेकर काफी नखरे दिखा रहे थे। 

मेकर्स का आरोप है की विजय राज़ ने उनसे बडी डिमांड की जिसमें में उन्होंने बडे कमरे और वैनिटी वैन की मांग की 

वही विजय राज ने भी मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि- उन्हें फिल्म से इसलिए निकल गया है। 

क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के बड़े सुपर स्टार अजय देवगन को अभिवादन नही किया और जिससे उनकी ईगो हर्ट हो  गयी।