महिंद्रा ने अपनी नई Thar Roxx 5-डोर SUV को लॉच कर दिया है।
यह 2024 की सबसे शानदार कारों में से एक है। Thar Roxx , Thar 3-डोर की तुलना में काफी मजबूत मानी जा रही है।
Thar Roxx के नए फीचर की बात की जाए तो इसमें इस बार बाहरी हिस्से में dual-tone metal top
LED projector headlamps, LED taillights और 18-inch steel wheels का प्रयोग किया गया है।
वहीं कार के अंदर के फ़ीचर की बात की जाए तो इसमें 10.25-inch touchscreen infotainment system
engine start-stop button, rear AC vents, USB Type-C charging ports, 60:40 split rear seats, height-adjustable driver seat
ESC, brake locking differential और 6 airbags जैसे शानदार फीचर का प्रयोग किया गया है।
वहीं कार की इंजन की बात की जाए तो इसमें दो विकल्प 2.0-लीटर, mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 160bhp
और 330Nm और 2.2-लीटर, mHawk डीजल इंजन जो 150bhp और 330Nm उत्पादन क्षमता के इंजनों का प्रयोग किये गए है।
Thar Roxx के पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये और डीजल बेस मॉडल की कीमत ₹ 13.99 लाख है।