One Plus इंडिया ने अपना एक और नया स्मार्टफोन One Plus 12 लांच कर दिया है।

जोकि 23 जनवरी 2024 से हमें मार्केट व ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा। 

वहीं यदि फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो,इसमें 6.82 इंच का QHD+ डिस्प्ले का प्रयोग किया है। 

वहीँ अगर स्टोरेज की बात की जाए तो कंपनी ने फोन में 12GB/256 तथा 16GB/512 स्टोरेज ऑप्शन प्रदान किए गए हैं।

फ़ोन के पॉवर की बात की जाये तो, कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 8 GEN3 प्रोसेसर का प्रयोग किया है।

कैमरा के मामले में   कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप प्रदान किया है।जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।