One Plus 12 भारत में लॉच,क़ीमत सहित जाने फोन की फुल Specification.

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Plus इंडिया ने अपना एक और नया स्मार्टफोन One Plus 12 लांच कर दिया है।जोकी मेट (मेटल बॉडी) फिनिश के साथ में आता है। अगर पूरे फ़ोन की बात की जाये तो यह देखने में काफ़ी खूबसूरत लग रहा है।वही फोन के साथ में मिलने वाली एसेसरीज की बात की जाए तो, इसमें हमें एक फोन कवर के साथ-साथ 100 वाट का चार्जर तथा 1 Usb टाइप A to C चार्जिग केबल देखने को मिलती है।इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 5G टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।वही इस फोन की प्राइस की बात करें तो यह फोन हमें 64,999 रुपए में देखने को मिलेगा।अब देखते हैं, फोन के वे सभी स्पेसिफिकेशन जो इस फोन को काफी दमदार बनाते है।

One Plus 12 का दमदार डिजाइन

One Plus 12 की बात की जाए तो फोन को काफी दमदार तरीके से डिजाइन किया गया है।जिसमें आपको Crav डिस्प्ले देखने को मिलेगा।वही फोन के राइट साइड की बात की जाये तो आपको फोन Lock, Unlock बटन का फीचर दिया गया है।वहीं इसके ठीक ऊपर Volume Rocker बटन दिया गया है।जिसकी सहायता से आप Volume को काम या ज्यादा कर सकेंगे।वही फोन के ऊपरी भाग की बात की जाए तो इसमें हमें Secondary Microphone, IR Blaster और Speaker Grill जैसे आप्शन दिये गये है।वही फोन के Left साइड की बात की जाए, तो इसमें हमें Alert Slider का ऑप्शन दिया गया है।जिसकी सहायता से हम आसानी से और बहुत जल्दी अपने फोन को Ring, Vibrate तथा Mute आप्शन प्रदान कर सकेंगे।फोन के निचले भाग में हमें Dual Sim Tray, Primary Microphone, USB-C पोर्ट तथा Speaker Grill देखने को मिलेंगे।

फोन साइज व  डिस्प्ले

One Plus 12 को और भी आकर्षित बनाने के लिए कंपनी ने इसकी Height तथा Width को भी बहुत अच्छे से मेंटेन किया है।यदि इस फ़ोन की Height की बात जाये तो 164.3 mm तथा Width 75.8 mm रखा गया है।वही इस फोन की थिकनेस की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 9.2 mm का रखा है।फोन के डिस्प्ले साइज की बात की जाये तो कंपनी ने इसमें 6.82 इंच का QHD+(Quad HD Plus) डिस्प्ले का प्रयोग किया है, जोकि 1020 Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आता है।वही फोन के Brightness की बात की जाए तो इसकी पिक ब्राइटनेस 4500 nits रखी गई है।

बेहतरीन स्टोरेज ऑप्शन

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन प्रदान किये हैं।जोकि फोन को और भी बेहतर बनाते हैं।यदि स्टोरेज की बात की जाए तो कंपनी ने फोन में 12GB/256 तथा 16GB/512 स्टोरेज ऑप्शन प्रदान किए गए हैं।जो कि फोन को स्टोरेज के मामले में तथा परफॉर्मेंस के मामले में और भी जबरदस्त बनाते हैं।

दमदार प्रोसेसर

One Plus 12

रैम तथा स्टोरेज के मामले में तो फोन शानदार है साथ में इसका प्रोसेसर इस फोन को और भी पावरफुल बनता है।प्रोसेसर के मामले में इस फोन का कोई जवाब नहीं है।क्योंकि कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 8 GEN3 प्रोसेसर का प्रयोग किया है।जो की एक 5G चिपसेट है और 4Nm टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है।वही गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह प्रोसेसर काफी शानदार व जानदार रहने वाला है।

लाजवाब कैमरा परफॉर्मेंस

One Plus 12

One Plus 12 में कंपनी ने कैमरा सेगमेंट पर भी काफी ध्यान दिया है।कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप प्रदान किया है।जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है जोकी Sony Lytia lyt-808 सेंसर के साथ में आता है।वहीं सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।वहीं तीसरे कैमरा की बात की जाए तो इसमें 64 मेगापिक्सल का टेली फोटो 3X जूम कैमरा प्रदान किया गया है।वही सेल्फी सेगमेंट की बात की जाए तो इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

शानदार बैटरी बैकअप

कंपनी ने One Plus 12 को बेहतर बनाने के लिए उन सभी विकल्पों को पूरा किया है, जिससे यह एक बेहतरीन फोन बन सके।इसी लिहाज से कंपनी ने इस फोन में लम्बे समय तक चलने वाली जबरदस्त बैटरी प्रदान की है।यदि इस फोन की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो कंपनी में इस फोन में हमें 5400 mAh की बैटरी प्रदान की।वही कंपनी ने ग्राहकों को खुश करने के लिए इस फोन के साथ में एक 100 वाट का फ़ास्ट चार्ज भी प्रदान किया है।वही फोन की चार्जिंग के अन्य सेगमेंट की बात की जाये तो यह फोन 50 वाट के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

जबरदस्त सिक्योरिटी

कंपनी ने One Plus 12 में सिक्योरिटी के लिहाज से भी कोई कंजूसी नहीं बरती है।कंपनी ने ग्राहकों को खुश करने के लिए तथा फोन की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए इसमें IN Display फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है।

लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन का प्रयोग

वहीं यदि one plus12 के फोन वर्जन की बात की जाए तो इसमें हमें एंड्राइड वर्जन 14 का प्रयोग देखें को मिलता है जोकि Oxygen OS पर आधरित है।वही यदि फोन की सिक्योरिटी अपडेट्स और OS (Operating System)अपडेट की बात की जाए तो फोन में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स तथा 4 साल के लिए OS अपडेट मिलेंगे।

अन्य फीचर

कंपनी ने One Plus 12 को शानदार बनाने के लिए फ़ोन में अन्य फीचर जैसे की Dolby Atmos, NFC, Audio Jack, Stereo Speakers आदि को भी फोन में उपलब्ध करवाया है।वही कैमरा सेगमेंट में भी One Plus 12 में काफी जबरदस्त फीचर जैसे की Dual LED Flash, Digital Zoom, Video Pro Mode जैसे फीचर भी दिए गए हैं।वही कंपनी में इस फोन में से कुछ फीचर को हटा दिया है जैसे की इस फोन में इस FM Radio तथा Expandable Memory के ऑप्शन को कंपनी ने हटा दिया है।

Full Specification of One Plus 12

category Specifications
General
Launch Date January 23, 2024 (Official)
Operating System Android v14
Custom UI Oxygen OS
Design
Dimensions (mm) 164.3 x 75.8 x 9.2
Weight (g) 220
Build Material Back: Gorilla Glass
Colors Silver, Flowy Emerald, Silky Black
Waterproof Yes, Water resistant, IP65
Ruggedness Dust proof
Display
Type AMOLED
Size 6.82 inches (17.32 cm)
Resolution 1440 x 3168 pixels
Aspect Ratio 19.8:9
Pixel Density 510 ppi
Screen to Body Ratio (claimed) 93.5%
Protection Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Brightness 600 nits
HDR Support HDR 10+
Refresh Rate 120 Hz
Performance
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa-core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
GPU Adreno 750
RAM 12 GB, LPDDR5X
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Storage
Internal Memory 256 GB
Expandable Memory No
Storage Type UFS 4.0
USB OTG Yes
Camera
Rear Camera Setup 50 MP + 48 MP + 64 MP
Front Camera 32 MP
Video Recording (Rear) 7680×4320 @ 24 fps, 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps
Video Recording Features Dual Video Recording, Slo-motion, Ultra Steady Video, Video HDR, Video Pro Mode
Battery
Capacity 5400 mAh
Type Li-Polymer
Wireless Charging Yes, Charging Time: 55 minutes
Quick Charging Yes, Super VOOC, 100W: 100% in 26 minutes
USB Type-C Yes
Connectivity
SIM Slots Dual SIM, GSM+GSM
Network Support 5G, 4G, 3G, 2G
VoLTE Yes
SIM 1 Bands 5G: FDD N1 / N3 / N5 / N7 / N8 / N20 / N28 / N66, TDD N38 / N40 / N41 / N77 / N78; 4G: TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 2100(band 34) / 1900(band 39) …
SIM 2 Bands 5G: FDD N1 / N3 / N5 / N7 / N8 / N20 / N28, TDD N38 / N40 / N41 / N66 / N77 / N78; 4G: TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 2100(band 34) / 1900(band 39) …
SAR Value Head: 1.18 W/kg, Body: 0.68 W/kg
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax) 5GHz 6GHz, MIMO
Bluetooth Yes, v5.4
GPS Yes with A-GPS, Glonass
NFC Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
Audio
Stereo Speakers Yes
Loudspeaker Yes
Audio Jack USB Type-C
Audio Features Dolby Atmos
Biometrics
Fingerprint Sensor Yes, Optical, On-screen
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment