Sony Liv ने अपनी फेमस वेब सीरीज महारानी-3 का टीजर लॉन्च कर दिया है।

जिसमें रानी भारती को हथकड़ियां से झकड़े हुए, पुलिस वैन से उतरते दिखाया गया है।

वहीं इसके टीजर की बात की जाये तो,Sony Liv ने वेब सीरीज के टीचर को 1 मिनट 7 सेकंड का लॉन्च किया है

टीजर को महात्मा गांधी द्वारा बोले गए,एक प्रसिद्ध कथन “पाप से घृणा करो, पापियों से नहीं” से आरंभ किया गया है।

वहीं इस वेब सीरीज में लीड रोल की बात की जाए तो, इसमें हमें हुमा कुरैशी 

आएंगी। जिन्होंने रानी भारती का किरदार निभाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी महीने में इस वेब सीरीज को रिलीज किया जा सकता है।

हालांकि सोनी लिव ने अभी तक इसके  रिलीज के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।