तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बापूजी का रोल निभाने वाले कलाकार
अमित भट्ट
असल जिंदगी में जेठालाल से 4 साल छोटे हैं।
इस शो में दयाबेन और सुंदर लाल का रोल निभाने वाले कलाकार दिशा वकानी
और मयूर वकानी असल जिंदगी में भी सगे बहन-भाई है।
इस शो में मेहता साहब का रोल निभाने वाले कलाकार शैलेश लोढ़ा असल जिंदगी में भी लेखक और कवि है।
इस के मुख्य कैरक्टर जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा
शो से पहले भी सलमान खान की मूवी भोला प्रसाद में काम कर चुके हैं।