हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चलाए गए विशेष कार्यक्रम “CM से विशेष चर्चा” कार्यक्रम योजनाओं के लिहाज से एक शानदार मंच साबित हुआ है।इस कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में इसी साल 7 जनवरी 2023 से आरंभ किया था।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए अब सरकार व अधिकारियों को जनता स्टिक फीडबैक मिल रहा है।
- 1 कल हुआ 50 वां एपिसोड संपन्न।
- 2 “CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम” से इतने व्यक्तियों से सीधा जुड़ाव।
- 3 इस योजना का अधिकारियों को भी मिला लाभ।
- 4 कार्यक्रम में नई कार्य शैली का प्रयोग।
- 5 CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम के 50 एपिसोड हो चुके हैं पूरे।
- 6 CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम में कितने सुझाव प्राप्त हुए तथा कितनों का हुआ समाधान।
- 7 CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान अब तक इन समस्याओं का हो चूका है समाधान।
- 8 जन संवाद पोर्टल के माध्यम से भी हो रहा है समस्याओं का समाधान।
- 9 CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम से प्रेरित लोगों की भी की चर्चा।
- 10 नए वर्ष में लोगों से संवाद स्थापित करने में लाई जाएगी तेजी।
कल हुआ 50 वां एपिसोड संपन्न।
कल यानी की, 30 दिसंबर 2023 को “CM से विशेष चर्चा” कार्यक्रम का 50वां एपिसोड हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें 19,411 लोगों ने लाइव जुड़कर इस कार्यक्रम में शिरकत की।मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि- इस कार्यक्रम में प्रत्येक गांव से दो या तीन व्यक्ति अवश्य ही जुड़े हैं।मैं उन सब व्यकियों का इस कार्यक्रम में शामिल होने पर अभिनंदन करता हूं।उन्होंने यह भी कहा कि- हमें भी खुशी होती है, जब आप लोग इस प्रकार के कार्यक्रमों में जुड़ते हैं और आपको पता चलता है।कि इन कार्यक्रमों में भी समस्याओं का समाधान होता है।
“CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम” से इतने व्यक्तियों से सीधा जुड़ाव।
CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया की अब तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 6 लाख 30 हजार लोग जुड़ चुके हैं।जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत 750 लाभार्थियों से मुख्यमंत्री सीधे संवाद कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने कहा की-हमने जनता से मिले सुझावों के आधार पर 36 नई योजनाओं को हरियाणा में लागू किया गया है।और ऐसे में आम लोगों से मिले सुझावों के आधार पर नई नीतियां बना कर हरियाणा में नया इतिहास रचा है।
Read This Article: Atmanirbhar Haryana Portal:हरियाणा सरकार ने किया लॉन्च,अब इस पोर्टल से मिलेगी सभी सुविधाएँ।
इस योजना का अधिकारियों को भी मिला लाभ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि- CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम का जनता को तो लाभ मिल ही रहा है, साथ में अधिकारियों को भी इस योजना का लाभ हुआ है।उन्होंने कहा कि-अधिकारियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की असली समस्याओं का पता लग रहा है।पहले अधिकारी योजनाओं को लागू करते थे पर लोगों को इन योजनाओं से क्या समस्या है, इस से ये अवगत नहीं थे।लेकिन जब से CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से हमने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस कार्क्रम में शामिल करना आरंभ किया है।तब से अधिकारियों को भी जनता की समस्याओं के विषय में पता लग रहा है।जिसके आधार पर जनता से सुझाव प्राप्त करके नई योजनाओं को लागू तथा पुरानी योजनाओं में सुधार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में नई कार्य शैली का प्रयोग।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में कहा कि-पिछले साल उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम का सिलसिला शुरू किया था। इन जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान सोनीपत में 9 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से संवाद करते हुए महसूस किया कि इन जनसंवाद कार्यक्रमों में नेता व अधिकारियों की मौजूदगी में अनेक लोग अपनी समस्या या सुझाव बताने में संकोच करते हैं।उनके इस संकोच को दूर करने के मकसद से ही उन्होंने इस साल 7 जनवरी से “सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम” का आयोजन शुरू किया गया था।
CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम के 50 एपिसोड हो चुके हैं पूरे।
CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम के आरंभ में ही सर्वप्रथम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि- “इस कार्यक्रम का शुभारंभ हमने 7 जनवरी 2023 को किया था जिस दिन शनिवार था।और आज यह इस साल का अंतिम कार्यक्रम है, उसे दिन भी शनिवार है।उन्होंने कहा की- यह इस कार्यक्रम का 50वां संस्करण है।उन्होंने कहा कि इन 50 संस्करणों में मैं हमेशा ही किसी न किसी वर्ग से बातचीत करता ही रहा हूं और उसे वर्ग के लाभार्थी से हाल चाल जानना, किसी योजना का लाभ उन्हें किस प्रकार मिला और अब उन्हें इस योजना में किसी प्रकार की कोई कठिनाई तो नहीं है,आदि के विषय में जानकारी प्राप्तकर्ता ही रहा हूं। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैंने जिन वर्ग के लोगों से बातचीत की है, उनसे उस योजना के विषय में तथा अन्य योजनाओं के विषय में भी सुझाव प्राप्त करता रहता हूं।
CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम में कितने सुझाव प्राप्त हुए तथा कितनों का हुआ समाधान।
सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने कहा की इन 49 कार्यक्रमों में 320 सुझाव व 330 समस्याएँ लोगों ने हमारे समक्ष रखी थी।इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा योजनाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर आ रही करीब 330 समस्या रखी थी।जिनमें से 182 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।जबकि शेष समस्याओं की जानकारी हासिल करके उनके समाधान को लेकर कार्रवाई जारी है। इसके अलावा लोगों से मिले सुझावों के आधार पर सरकार द्वारा 36 नई योजनाओं को लागू किया गया।
CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान अब तक इन समस्याओं का हो चूका है समाधान।
- मुख्यमंत्री के “सीएम की विशेष चर्चा” कार्यक्रम के दौरान इस साल 28 मई को हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ाने की घोषणा की थी जिसे पूरा किया गया है।
- 10 जुलाई को सोलर पंप की शिफ्टिंग के लिए योजना तैयार करने की घोषणा की गई थी।
- 17 जून के कार्यक्रम में महिलाओं को 33 फीसदी राशन डीपू देने सहित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आठ घोषणाएं की गई।
- तो इसी प्रकार से सेल्फ हेल्प ग्रुप को मछली पालन में ठेके के लिए 10% छूट की घोषणाएं की गई।
- बस स्टैंड की 25% पुरानी दुकानों की नीलामी में 10% छूट की घोषणाएं की गई।
- राशन कार्ड, आयुष्मान चिरायु कार्ड, में 1 वर्ष की छूट की घोषणाएं की गई ।
- कॉल सेंटर स्थापित की घोषणाएं की गई।
- योजनाओं से जुड़े नए पोर्टल बनाने की घोषणा की गई।
- 24 जुलाई को मुख्यमंत्री ने शहरी विकास के लिए चार घोषणाएं की थी, जिन्हें लागू कर दिया गया है।
- 15 जुलाई की विशेष चर्चा में सहकारिता के माध्यम से सांझी डेयरी खोलने
- 5 अगस्त को डीपू धारकों से बातचीत करते हुए तीन घोषणाएं की
- 12 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से सम्मानित करते हुए इस योजना की तीसरी किस्त जारी की गई थी।
- 18 नवंबर को विशेष चर्चा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए,आठ मांगों को पूरा करने की घोषणा की थी।जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है।
- 16 दिसंबर को किसानों से विशेष चर्चा करते हुए रोटावेटर और आलू बिजाई मशीन पर सब्सिडी देने की घोषणा की गई थी, जिनका प्रस्ताव भी मंत्रालय को भेज दिया गया है।
जन संवाद पोर्टल के माध्यम से भी हो रहा है समस्याओं का समाधान।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में कहा कि-हमें जन सवांद कार्यक्रम तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी हमनें काफी लोगों की शिकायतें सुनी।उन्होंने कहा कि- जन सवांद कार्यक्रम तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मिलने वाली शिकायतों के समाधान के लिए हमने जन संवाद पोर्टल लांच किया है।जिसके माध्यम से हम इन दोनों कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों का समाधान कर रहे हैं।मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि- संवाद पोर्टल पर हमें लगभग 52,500 शिकायतें मिली है।जिनमें से 4,154 शिकायतों का समाधान भी हो चुका है।
CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम से प्रेरित लोगों की भी की चर्चा।
“सी.एम से विशेष चर्चा” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरने इस कार्यक्रम से प्रभावित व्यक्तियों का भी जिक्र किया जिसमें मनोहर लाल खट्टर ने चरखी दादरी के इमलोटा गांव के किसान का जिक्र करते हुए कहा कि- इमलोटा गांव के एक किसान ने हमें कहा कि हमने आपकी बातें सुनकर धान की खेती को छोड़ दिया है और इसके स्थान पर हम दूसरी फैसले उगते हैं।आगे मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि- इस कार्यक्रम से कई गांव की पंचायती भी प्रेरित हुई है।और उन पंचायत ने अपने गांव में सर्व सम्मति से यह फैसला किया की, पानी की कमी के कारण हमें गांव में धान की बिजाई नहीं करनी।मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि-हरियाणा के कुछ गांव तो ऐसे हैं, जिनमें धान की बिजाई पर पंचायतों ने जुर्माने का भी प्रावधान किया है।
व्यक्ति की योग्यता के आधार पर सरकार दे रही है रोजगार।
संवाद कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोजगार के विषय में कहा कि- हमारी सरकार “बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार” दे रही है।और इसमें उन्हें व्यक्तियों को सरकारी नौकरी या रोजगार दिया जा रहा है, जो व्यक्ति इसके योग्य है। मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल सिंह खत्रीका उदाहरण देते हुए कहा कि- उनके परिवार से भी एक सदस्य ऐसा है, जो हरियाणा कौशल रोजगार लिमिटेड में कार्यरत है। तो आप इस बात से आप समझ सकते हैं कि- हमारी सरकार में चाहे कोई कर्मचारी हो या कोई अधिकारी, वह अपनी मर्जी से किसी को रोजगार प्रदान नहीं कर सकता।
नए वर्ष में लोगों से संवाद स्थापित करने में लाई जाएगी तेजी।
“CM से विशेष चर्चा कार्यक्रम” में मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि- नए साल में लोगों से संपर्क में तेजी लाने के मकसद से नए “कलेवर एवं फ्लेवर” में नजर आएंगे।उन्होंने कहा कि- जब इस तरह का कार्यक्रम शुरू किया तो धीरे-धीरे लोग खुल कर अपनी बात रखने लगे और व्यक्तिगत समस्याएं भी बताने लगे। इससे पहले लोगों को विश्वास ही नहीं होता था कि- मुख्यमंत्री के साथ भी सीधा संवाद किया जा सकता है।मुख्यमंत्री ने पीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के 50 में एपिसोड के दौरान जानकारी दी कि मोबाइल फोन पर विशेष चर्चा का इस वर्ष का यह अंतिम कार्यक्रम है।इसका मतलब यह नहीं है कि आगे आपसे संवाद नहीं होगा।मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि-अगले सप्ताह से विशेष चर्चा जैसे कोई और कार्यक्रम की जल्द शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से कई योजनाओं का क्रिया नमन सही ढंग से करवाने के लिए सिस्टम में सुधार करने में मदद मिली है।कि जन संवाद से पहले “हरियाणा की बात” कार्यक्रम के माध्यम से टेलीविजन चैनल पर लोगों से एक संवाद होता था। लेकिन हमेशा मेरे मन में रहा कि संवाद दोनों तरफ से होना चाहिए।