LAVA ने आज अपना एक और नया स्मार्टफोन LAVA Storm 5G लांच कर दिया है।

जो कि  आप को 28 दिसंबर 2023 से Online Platform पर देखने को मिलेगा।

इस फोन में आप को 6.78 इंच की IPS LCD FHD+ Display देखने को मिलेगी।

Phone के प्रोसेसर के बारे में बात की जाए।तो इस फ़ोन में हमें Dimensity 6080 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।  जोकि 6 nm पर कार्य करता है।

कंपनी ने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा का प्रयोग किया है।

Phone स्टोरेज की बात की जाए, तो इस फोन में हमें केवल एक ही वेरिएंट 8 RAM और 128GB Storage देखने को मिलेगी। 

बैटरी बैकअप के मामले में कंपनी ने इस फोन में 5000/mah की बैटरी का प्रयोग किया गया।

कंपनी ने फ़ोन के price को बजट में रखते हुए। इस फ़ोन को 11,999₹ की क़ीमत में लॉच किया है।