POCO ने आज भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन POCO M6 5G लांच कर दिया है।
यह फोन 6.74 इंच की Full HD+IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है।
जिसमें आप को 5000 Mah की बैटरी देखनें को मिलेगी।
स्टोरेज की बात की जाये तो इस फ़ोन में आप को 4GB/6GB/8GB RAM
और 128GB/256GB स्टोरेज दिखनें को मिलिगी।
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेस का प्रयोग किया गया है। जो की 6 nm पर कार्य करता है।
यदि इस फ़ोन में कैमरा की बात की जाये तो इसमें आप को 50 मेगफ़िसल का ड्यूल कैमरा स्टेप देखनें को मिलेगा।
यह फ़ोन आप को 26 December 2023 से मार्किट में देखने को मिलेगा।