Dunki Movie:रिलीज से पहले ही क्यों है चर्चा में, क्या है इसकी ख़ास वजह जानें ।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शाहरुख खान की आने वाली नई Movie ‘Dunki’ इन दिनों काफी चर्चा में है।इस फिल्म का चर्चा में होने का मुख्य कारण इसके रिलीज होने से पहले ही इसकी रिपोर्ट्स का लीक होना है। एक रिपोर्ट्स की माने तो Dunki Movie ‘रन टाइम’ के साथ पोस्टर लीक हुआ है। रिपोर्ट्स की माने तो Dunki Movie का ‘रन टाइम’ 160 मिनट यानि की 2 घंटे 40 मिनट होने वाले है।

Dunki Movie

Dunki Movie का रन टाइम लीक होने का मुख्य कारण।

रिपोर्ट्स की माने तो Dunki Movie के रन टाइम के लीक होने का मुख्य कारण विदेश में बताया जा रहा है। माना जा रहा है की जैसे ही विदेश में Dunki Movie की एडवांस बुकिंग स्टार्ट हुई तो एडवांस बुकिंग विंडो पर इसका रन टाइम मेंशन कर दिया गया। जिस कारण मूवी का रन टाइम लीक हो गया। 

कितनी हुई एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट्स की माने तो Dunki Movie की एडवांस बुकिंग के अकड़े अमेरिका मार्किट से आ रहे है जहां पर 300 जगह पर Dunki Movie के टिकट सोल्ड आउट हो रहे हैं।जिन में 915 शो शामिल है।यदि वर्तमान में फिल्म के कनेक्शन के बारे में चर्चा करें 500k डॉलर बताया जा रहा है। जॉकी शुरुआती आंकड़ों से बहुत बेहतर है।जिसका मुख्य कारण फिल्म का ट्रेलर बताया जा रहा है। जिसके बाद ही इस फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है।

 

भारत में कब से होगी एडवांस बुकिंग

 

बताया जा रहा है कि इस मूवी की एडवांस बुकिंग भारत में भी जल्दी ही देखने को मिलगीखबरों की मानी तो भारत में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज होने के एक हफ्ते पहले ही आरंभ कर दी जाएगीरिपोर्ट्स की माने तो 14 दिसंबर से भारत में भी इस फिल्मकी एडवांस बुकिंग खोल दी जाएगीलेकिन मेकर की तरफ से फिल्म की एडवांस बुकिंग से संबंधित अभी किसी भी प्रकार की कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है

कब होगी फिल्म रिलीज

 

Dunki Movie को 21 दिसंबर 2023 को वर्ल्ड वाइड स्तर पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख खान नजर आयेगेंइसके साथ-साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल ,बोमेन ईरानी भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आए

फिल्म के निर्देशन का कार्य

Dunki Movie के निर्देशन का कार्य राजकुमार हिरानी द्वारा किया गया है फिल्म को अभिजीत जोशी, कणिका ढिल्लों तथा राजकुमार हिरानी द्वारा लिखा गया है इस फिल्म के प्रोडक्शन का कार्य जिओ, रेड चिली एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म द्वारा किया गया है

गीत संगीत का कार्य

इस फिल्म का साउंड ट्रैक ‘प्रीतम द्वारा’ रचित किया गया है जबकी बैकग्राउंड अमन पंत द्वारा ‘रचित है’ है इस फिल्म का पहला गाना ‘लूट पुट गया’ 22 नवंबर 2023 को रिलीज किया गया था जबकी दूसरा गाना ‘निकले द कभी हम घर से’ 1 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था तथा इसका तीसरा गाना ‘ओ माही’ 11 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था

 Song Links
Lutt Putt Gaya  Play To Click Here
Nikle The Kabhi Hum Ghar Se Play To Click Here
O Maahi  Play To Click Here

कितने बजट में तैयार हुई है यह फिल्म 

रिपोर्ट्स की उन्होंने तो यह फिल्म 120 करोड रुपए में तैयार की गई है जिसमें फिल्म की मार्केट वैल्यू ( फिल्म के दौरान की जाने वाली मार्केटिंग जैसे-प्रमोशन आदि की कोस्ट को भी इसमें जोड़ा गया है) भी इसमें शामिल की गई है फिल्म के निर्माण से संबंधित ऑफिशियल तौर पर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है

फिल्म का कार्य कब से आरंभ हुआ 

Dunki Movie की शूटिंग का कार्य अप्रैल 2022 में आरभं किया गया तथा 1 साल बाद अप्रैल 2023 में इसकी शूटिंग को पूरा किया गयाअब यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने को तैयार है

कहां-कहां  हुई शूटिंग 

इस फिल्म की मुख्य  शूटिंग मुंबई , जबलपुर, कश्मीर, बुढापेस्ट , लन्दन , नियोम , जेद्दा इन जगहों पर की गयी

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment