हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री ‘मनोहर लाल खट्टर’ ने आज संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर जींद ज़िले को 590 करोड़ रूपये की सौगात प्रदान की। जिसमें 39 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। इसमें लगभग 51 करोड़ की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। तथा 539 करोड़ रूपये की सहायता से 31 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।
सड़क व जल परियोजना का शिलान्यास।
मनोहर लाल खट्टर ने आज जींद में पानी के 388 करोड रुपए की जल परियोजना का शिलान्यास तथा 31 करोड रुपए की 6 सड़कों उद्घाटन किया गया ।
पिछड़ों का विकास करना ही हमारी सरकार का लक्ष्य।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने ‘अंत्योदय योजना’ को हरियाणा प्रदेश में लागू किया।जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के पिछड़े लोगों की हर प्रकार की समस्या को दूर करके उनको आगे बढ़ाना है।ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों का भी विकास हो सके।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हम समाज के हर गरीब व्यक्ति को सरकार द्वारा दी जाने वाली हर प्रकार की सुविधा प्रदान करवा रहे हैं।चाहे अनाज हो , मकान हो या सिलेंडर हो या पानी उन सब तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है।
प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की योजनाएं हर सरकार द्वारा बनाई गई, लेकिन वह आम जनता तक नहीं पहुंची।लकिन हमारी सरकार ने उन्हीं योजनाओं को आम जनता तक पहुचायाँ है, साथ में उन्होंने यह भी कहा की पहले की सरकारों में इन योजनाओं पर केवल बीच वाले और दबंगों व्यक्तियों का ही अधिकार होता था। हमारी सरकार हर योजना को हर गरीब व्यक्ति तक पहुंच रही है ,चाहे वह अंतिम पंक्ति में भी क्यों ना हो।
मोदी सरकार ही आप सब के लिए चिंतिंत है।
मनोहर लाल खट्टर ने प्रोग्राम ने कहा कि हमारी ही एक ऐसी सरकार है ,जिसमें कोई खर्ची पर्ची नहीं है। उन्होंने सेन परिवारों का जिक्र करते हुए कहा -की हमारी सरकर के पिछले 5-6 सालों में 1100 बच्चें ऐसे हैं, जो बिना खर्च पर्ची के सरकारी नौकरी में भर्ती हुए। जो की इसी सरकार के कारण हुआ है। उन्होंने यह भी कहा की जिस प्रकार से हमारी सरकार ने आरक्षण लागू किया है, उसी आधार पर ही इसी समाज से 72 सरपंच बने है। जो की इसी सरकार के कारण हुआ है। उन्होंने यह भी कहा की मोदी सरकार ही है जो आप सब की लिए चिंता करती है।
‘विशेष जयंती दिवस’ के रूप मनाये जाएगे महापुरषों के जन्मदिवस।
संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री ‘मनोहर लाल खट्टर’ ने मंच साझा किया।जिसमें उन्होंने संत शिरोमणि जी के जीवन से संबंधित विषय पर चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर के दिन को ‘विशेष जयंती दिवस’ दिन के रूप में मनाया जाएगा। तथा इसे कैलेंडर में भी दर्ज किया जाएगा, ताकि उनके जन्मदिवस को भी अन्य संतों के जन्म दिवस की तरह पूरी श्रधा व सम्मान के साथ मना सके और उन्हें सम्मान दिया जा सके। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अब से हरियाणा में किसी भी महापुरुष की जयंती होगी उसे भी विशेष दिवस के रूप में ही मनाया जाएगा।