Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर(CPLO):इस प्रकार करें फ़ीस का भुगतान।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30.10.2023 से हरियाणा सरकार ने हरियाणा के प्रत्येक गांव के लिए Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर(CPLO)की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे।जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 17.11.2023 निर्धारित की गई थी।आज इस परीक्षा के लिए शुल्क जमा करवाने वाले लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। यानी कि जो विद्यार्थी लोकल पंचायत ऑपरेटर की परीक्षा देना चाहते हैं। उन्हें पहले ₹1000 का शुल्क जमा करवाना होगा। उसके बाद में वह पंचायत लोकल ऑपरेटर की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

परीक्षा के लिए करना होगा फ़ीस का भुगतान। 

जिस समय इस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये थे, उसे समय इस भर्ती के आवेदन नि:शुल्क हो रहे थे। यानी की आवेदनकर्ता को पहले इसके लिए कोई फीस जमा नहीं करवानी थी।लेकिन बाद में हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमे कहा गया की पंचायत लोकल ऑपरेटर की परीक्षा देने वाले अभियार्थी को पहले चरण के लिए ₹1000 का शुक्ल जमा करवाना होगा। ऐसा न करने वाले अभियार्थी पहले चरण की परीक्षा के लिए अपात्र माने जायेगें। यानी की वह लोकल पंचायत ऑपरेटर की परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

भर्ती की प्रक्रिया।

पंचायत लोकल ऑपरेटर के लिए हरियाणा सरकार ने 6300 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें प्रत्येक गांव में से एक पंचायत ऑपरेटर का चयन किया जाएगा। पंचायत लोकल ऑपरेटर उसी गांव का होगा तथा उसी गांव के ग्राम सचिवालय में उसकी नियुक्ति की जाएगी। यदि कोई आवेदक किसी अन्य गांव के लिए आवेदन करता है,तो उसके लिए दूसरे गांव में तभी नियुक्ति दी जाएगी यदि उसे गांव में से किसी आवेदक में आवेदन नहीं किया है।

Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर(CPLO)

Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर(CPLO)चयन प्रक्रिया।

लोकल पंचायत ऑपरेटरका चयनलिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आवेदक को दो चरण में परीक्षा देनी होगी तथा जिसमें परीक्षा पास के निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे।

Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर(CPLO) को क्या कार्य करने होंगें।

पंचायत लोकल ऑपरेटर की नियुक्ति ऑपरेटर के गांव में ही ग्राम सचिवालय में होगी।  वहां पर उसे पंचायत विभाग से सम्बन्धित कार्य तथा हरियाणा परिवार पहचान पत्र से संबंधित जितने भी कार्य हैं वह करने होंगे।

 

Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर(CPLO) की फीस भुगतान से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक। 

To Make Payment  Click Here
Haryana Parivar pahchan authority Official Click Here

Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर(CPLO) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।

Recruitment Organization Haryana Parivar Pehchan Authority (HPPA)
Total Post 6300 Approx.
Post Name CRID Panchayat Local Operator (CPLO)
Vacancies One for Each Village in Haryana
Salary/ Pay Scale As per Govt. Rules

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment