हरियाणा सरकार ने जिस प्रकार से अन्य योजनाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर लोंच किया है। उसी प्रकार हरियाणा सरकार ने पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा के जितने भी राशन कार्ड हैं ,उन्हें ऑनलाइन कर दिया है। अब हर व्यक्ति घर बैठे स्वयं ही यह पता लगा सकता है, कि उसका राशन कार्ड बना हुआ है या नहीं। और यदि बना हुआ है तो उसका राशन कार्ड किस श्रेणी का है।
हरियाणा सरकार ने आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए तथा हर वह परिवार जो इस योजना के पात्र हैं। उस तक राशन पहुंचाने के लिए राशन कार्ड को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी इसी पोर्टल पर दिया है, ताकि नागरिक स्वयं अपने राशन कार्ड का पता लगा सके तथा राशन कार्ड को डाउनलोड कर सके। आज हम यह जानेंगे कि How Download Haryana BPL Ration Card 2023.
इस माध्यम का आम जन को लाभ।
हरियाणा सरकार द्वारा राशन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम पर लाने से आमजन को लाभ होगा। तथा इससे इन्हें CSC Cneter व अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होगी। अब नागरिक स्वयं भी घर बैठे यह पता लगा सकेंगे कि उनका राशन कार्ड किस श्रेणी का है।तथा इस पर उन्हें क्या लाभ मिलेगा।
हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित राशन कार्ड की श्रेणियां।
हरियाणा सरकार में राशन कार्ड को परिवार की वार्षिक आय के आधार पर तीन मुख्य श्रेणियां में विभाजित किया है।
- AAY Ration Card:
इस श्रेणी में वे परिवार आते हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए या इस से कम है। ऐसे परिवारों को हरियाणा सरकार ने ‘अंत्योदय परिवार’ का नाम दिया है ऐसे परिवारों के लिए हरियाणा सरकार ने “गुलाबी कार्ड ” जारी किया है।
- BPL Ration Card:
इस श्रेणी में वे परिवार आते हैं जिनकी वार्षिक आय 1 .80 लाख रुपए या इससे कम है। ऐसे परिवारों को हरियाणा सरकार ने ‘गरीब परिवार ‘ का नाम दिया है ऐसे परिवारों के लिए हरियाणा सरकार ने “पीला कार्ड ” जारी किया है।
-
APL Ration Card:
इस श्रेणी में वे परिवार आते हैं जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से अधिक है। ऐसे परिवारों के लिए हरियाणा सरकार ने “हरा कार्ड” जारी किया है।
Download Haryana BPL Ration Card 2023.
Process of Download Haryana BPL Ration Card 2023:
इन Steps को पूरा करते हुए आप भी घर बैठे अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-1 सबसे पहले Google Chrome ओपन करे या यहाँ Click Here का भी आप प्रयोग कर सकते हैं।
Step-2 अब दर्शाए गये लिंक को Google Chrome ब्राउज़र में लिखे और enter Press करे या Go पर click करे।
Step-3 जिससे आप सीधा ही हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वहां सबसे पहले आपको PPP Family Id का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर आपको केवल बड़े शब्दों में अपनी फैमिली आईडी को वहां लिखना है। क्योंकि फैमिली आईडी को छोटे Word में लिखने पर आपको वहां पर हमें कोई भी डिटेल्स शो नहीं होगी। इसलिए हमेशा ही वहां पर बड़े शब्दों का ही प्रयोग करें जैसे – 1YYY1111 .
इसके बाद भी वहां पर दिखाया गया कैप्चा उसी प्रकार टाइप करें जैसा वहां दिखाया गया है। और इसके बाद में Get Member Details आप्शन पर क्लिक करें।
Step-4: उसके बाद में आपको अगले स्टेप पर आपकी फैमिली आईडी तथा वहां पर Select A Member का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आप Select A Member ऑप्शन पर क्लिक करें। वहाँ पर आपके परिवार पहचान पत्र में जितने सदस्य है, उनके नाम SHOW होंगें। जिसमें से आप किसी एक सदस्य के नाम पर क्लिक करके Member Select करें और Send OTP ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आपको चार अंको का एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। और वह चार अंकों का OTP आपके उसे मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा जो नंबर आप ने अपना परिवार पहचान पत्र बनवाते समय या वर्तमान समय में आप ने परिवार पहचान में दर्ज करवा रखा है।
Step-5: में आपको अपने मोबाइल नंबर पर जो OTP प्राप्त हुआ है। उसे Enter OTP वाले आप्शन में दर्ज करना है तथा उस के बाद में Verify आप्शन पर click करना है।
Step-6: इस step पर आपको अपना Ration Card स्क्रीन पर दिखाई देगा। जहाँ पर डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन या तस्वीर में दिखाए गये ऑप्शन पर क्लिक करके आप वहां से अपना Ration Card डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Haryana BPL Ration Card 2023 Important Links:
Ration Card Category | Action |
AAY Ration Card | |
BPL Ration Card | |
APL Ration Card |
Download Haryana BPL Ration Card 2023 Important Related Some More Links:
Category | Action |
Parivar pahchan Patra official website | Click Here |
Parivar pahchan Patra Citizen Portal | Click Here |