स्मार्ट कार्ड: हरियाणा सरकार इन परिवारों पर जारी करेगी स्मार्ट कार्ड क्या होंगे इसके लाभ जाने।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा सरकार आए दिन जिस प्रकार नई योजनाएं लागू कर रही है।उसी प्रकार उन योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार, हरियाणा के 73 लाख गरीब परिवारों के लिए स्मार्ट कार्ड योजना लाने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा में 73 लाख गरीब परिवार बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।

क्या है स्मार्ट कार्ड योजना।

हरियाणा सरकार, हरियाणा के करीब 73 लाख गरीब परिवारों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा करने का अवसर प्रदान कर रही है। जिसे हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ का नाम दिया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के ऐसे परिवार, जो गरीब है, उन परिवारों को हरियाणा सरकार अब रोडवेज बसों में मुफ्त में यात्रा करवाएगी।जिसके लिए हरियाणा सरकार, हरियाणा के गरीब परिवारों को ‘स्मार्ट कार्ड’ जारी करेगी।इस कार्ड की सहायता से परिवार का हर सदस्य रोडवेज बस में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेगा।

स्मार्ट कार्ड

योजना का आरंभ

इस योजना की शुरुआत हरियाणा के ‘मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर’ ने करनाल में आयोजित ‘अंत्योदय महासम्मेलन’ के दौरान ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह’ से करवाई।

स्मार्ट कार्ड

कौन-कौन ले सकेंगे इस योजना का लाभ।  

हरियाणा सरकार में यह साफ कर दिया है। कि इस योजना के अंतर्गत गरीब बुजुर्गों, महिलाओं, नौजवानों और बच्चों सभी को शामिल किया जाएगा अर्थात ये सभी लोग इस योजना के पात्र होंगे तथा इन सभी के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। जिस दिखाकर वे रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।

किस प्रकार कार्य करगी योजना

इस योजना को हरियाणा परिवार पहचान पत्र में दर्ज जानकारी के अनुसार चिन्हित किया जा चुका है।राज्य के अधिकतर गरीब परिवार इस योजना के दायरे में शामिल होंगे। जिन परिवारों में तीन से अधिक सदस्य हैं,उनमें हर सदस्य को मुफ्त में बस में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा।जिस दिखाकर वे रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।इस कार्ड से परिवार का हर सदस्य रोडवेज बस में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेगा।

बुजुर्गों के लिए पहले से जारी योजना

हरियाणा सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का वर्तमान में परिवहन विभाग की बसों में 50% किराया माफ है। 50% किराए में किलोमीटर की कोई सीमा नहीं है।वह कितने किलोमीटर की भी यात्रा कर सकते हैं। जबकि ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ में शामिल होने वाले बुजुर्ग पहले 1000 किलोमीटर तक मुक्त सफर का लाभ उठा सकेंगे इसके बाद  उन्हें आधा 50% के साथ बसों में सफर करने की छूट रहेगी।

छोटे बच्चों के लिए योजना का लाभ

वर्तमान समय में हरियाणा परिवहन की बसों में छोटे बच्चों का आधा किराया लगता है। जबकि इस योजना(मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’)के लागू होने के बाद में छोटे बच्चे भी हरियाणा परिवहन की बसों में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में सफर कर सकेंगे।

विद्यार्थियों व लड़कियों के लिए लाभ

हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए भी मुक्त बस यात्रा शुरू की हुई है शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए भी हरियाणा सरकार में विशेष बसें भी चलाई हुई है। ऐसे में अब सभी छात्रों को बस पास के तौर पर ‘स्मार्ट कार्ड’ मुहैया कराया जाएगा। जिसे दिखाकर वह बस में मुक्त में सफर कर सकेगी।

कब तक लागू होगी यह योजना

‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर’ के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने कहा है, कि अगले कुछ ही दिनों में इस योजना को धरातल पर लागू कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा की परिवहन विभाग में ई-टिकटिंग सुविधा लागू हो चुकी है। जिसके बाद अब स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया चलेगी। विभिन्न कंपनियों के साथ ‘स्मार्ट कार्ड’ के लिए बातचीत चल रही है। और जल्द ही ‘स्मार्ट कार्ड’ के लिए वर्क आर्डर भी जारी होंगे।

हरियाणा सरकार से जुड़ी अन्य योजनाओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण लिंक।

Haryana Senior Citizen Bus Pass Click Here
 Haryana Roadways Department Click Here
Haryana Parivar Pahchan Patra Click Here

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment