हरियाणा सरकार का जितना ध्यान अन्य योजनाओं की तरफ है , उतना ही “परिवार पहचान पत्र ” की तरफ। हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र योजना में दिन-दिन सुधार करती जा रही हैं और इस योजना को अच्छे ढंग से लागू किया जाए सके इसके लिए निरन्तर प्रयास भी कर रही है।क्योंकि वर्तमान में हरियाणा सरकार जितनी भी योजनाएं चल रही हैं। उन सभी में भी परिवार पहचान पत्र को पूर्ण से लागू कर दिया है।अब इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित जितनी भी त्रुटियाँ उन्हें दूर करने के लिए सिटिजन के लिए भी पोर्टल ओपन किया है। जिसकी सहायता सेआप स्वयं भी घर बैठे हैं अपने परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर कर सकेंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल का लिंक सिटीजन के साथ में साझा किया है जिसकी सहायता से सिटीजन स्वयं ही ,घर बैठे हुए किसी भी त्रुटि को दूर कर सकेंगे।
परिवार पहचान पत्र में किन-किन त्रुटियों में सिटीजन स्वयं कर सकेंगे सुधार।
- नई फैमिली आईडी बनाना:
सिटीजन अब स्वयं ही घर बैठे नई फैमिली आईडी बना सकेंगे। जिसके लिए उन्हें किसी भी CSC सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
आप स्वयं भी नीचे लिंक पर क्लिक करके हरियाणा परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
https://meraparivar.haryana.gov.in/FamilyDirect?var=CitizenLogin
- पुरानी फैमिली आईडी में नाम व जन्मतिथि में सुधार:
सिटीजन अब स्वयं ही घर बैठे पुरानी फैमिली आईडी में नाम व जन्मतिथि में भी सुधार कर सकेंगे। जिसके लिए उन्हें किसी भी CSC सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
आप स्वयं भी नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके हरियाणा परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
https://meraparivar.haryana.gov.in/FamilyDirect?var=CitizenLogin
- आयु प्रमाण पत्र सत्यापन व बैंक खाता सत्यापन:
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए हरियाणा सरकार ने अब आयु सत्यापन करवाना अनिवार्य कर दिया है। जिसके लिए अब आप स्वयं ही घर बैठे ही अपनी आयु का भी सत्यापन कर सकते हैं।
वही पेंशन के लिए हरियाणा सरकार ने बैंक खाते का सत्यापन करवाना भी अनिवार्य कर दिया है ताकि पेंशन बनने के बाद में सीधा ही पेंशन उसे खाते में आ सके। अब यह कार्य भी आप स्वयं ही घर बैठे कर सकते हैं।
आप स्वयं भी नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके हरियाणा परिवार पहचान में अपनी आयु तथा बैंक खाता सत्यापन कर सकते है।https://hrygeneralverify.hppa.in/
- शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र:
अब आप स्वयं भी घर बैठे ही शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए भी आवदेन कर सकते हैं। ताकि हरियाणा परिवार पहचान पत्र में विवाहित सदस्य (लड़की) का नाम जोड़ा जा सके।
आप स्वयं भी नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए भी आवदेन कर सकते हैं।
- इनकम सर्टिफिकेट , पुराने बैंक खातों का वेरिफिकेशन व जाति प्रमाण पत्र के लिए आवदेन:
अब घर बैठे ही इनकम वेरीफिकेशन , पुराने बैंकों का वेरिफिकेशन तथा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी आप स्वयं आवेदन कर सकते हैं
इनकम वेरीफिकेशन , पुराने बैंकों का वेरिफिकेशन तथा जाति प्रमाण पत्र के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक आवदेन कर सकते हैं।